नर्मदापुरम के तारण तरण जैन मंदिर में जैन समाज का प्रमुख पर्व पर्युषण पर्व आज गुरुवार सुबह से आरंभ हो गया है। तपस्या, संयम और आत्मशुद्धि के इस पर्व को जैन समाज विशेष श्रद्धा और उत्साह से मना रहा है। इस पर्व को लेकर सामाजिक सदस्य सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे जिनका सिलसिला शाम 4 बजे के बाद भी जारी रहा। आठ से दस दिनों तक चलने वाले पर्व में लोग उपस्थित होंगे।