पताही प्रखंड के बेतौना पंचायत में संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान में मंगलवार को अनियमितता उजागर हुई है।उक्त दुकान का पकड़ीदयाल एसडीओ कृतिका मिश्रा ने जिलाधिकारी के आदेश पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पताही के एम ओ राकेश चंद्र वरुण भी मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान के विक्रेता मनोज कुमार सिंह की दुकान में गंभीर गड़बड़ी मिली है।