सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के सुल्तानपुर वार्ड संख्या 15 निवासी वार्ड सदस्य महिला से उचक्कों ने सोने की जितिया एवं छह हजार रुपये नगद छीन लिए और फरार हो गए।घटना को लेकर बताया गया कि सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के सुलतानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी लाला राय की पत्नी एवं वार्ड सदस्य सुनीता देवी शुक्रवार को जितिया का धागा गूंथवाने महनार बाजार गई थीं।