धरमपुरी के लवाणीं पंचायत के भोलियां पूरा कस्बा में एक युवक का शव मिला जिससे पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई, बताया जा रहा है कि मृतक युवक पिछले तीन दिनों से खेत में रहकर मक्का की फसल की रखवाली कर था। इसी दौरान बुधवार 11;00 बजे परिजनों को सूचना मिली जिसके बाद परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौकै पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है।