सपा शासन काल में पूर्व मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप आज़म खान के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे आधे घंटे तक उनकी मुलाकात हुई हालांकि मुलाकात की वार्तालाप उन्होंने मीडिया से शेयर नहीं किया यह तस्वीर मुलाकात के दौरान की है रविवार की शाम 7: बजे उन्होंने मुलाकात की है इस मुलाकात को लेकर ना तो आजम खान साहब ने कोई मीडिया को बयान जारी किया है और ना ही अरविंद सिंह गोप ने।