विगत कुछ महीने पहले ग्राम बलाईखेड़ा निवासी बंजारा समाज की मंजूबाई ग्राम मोची खेड़ा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में अपने दोनों पैरों को गवा चुकी थी। जिसके उपचार सहायता के लिए समाजसेवी विजय सिंह गौतम अपनी ओर से शुरू से ही लगे हुए हैं। पूर्व में भी उनके द्वारा आर्थिक सहयोग, शौचालय का निर्माण करवाया गया व गृहस्थी मैं उपयोग आने वाला राशन देने में मदद की गई थी।