नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत शोकलपूर के किसान द्वारा अपने किसानी मौजा से जानकारी देते हुए बताया, की जंगली सूअर बहुत परेशान कर रहे हैं ईश्वर वन विभाग अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान नहीं जा रहा प्रशासन ध्यान दें, जिससे वन विभाग अधिकारी कर्मचारी जंगली सिरों को भगाने में सहयोग करें किसान द्वारा हमें सोमवार के दिनशाम को बताया।