ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के जिला संयोजक राजेश यादव ने गुरुवार को 2 बजे तक गिरिडीह जमुआ रोड़ स्थित कोवाड़ तथा मानिकबाद गांव का दौरा बिजली से जुड़ी उनकी समस्याओं को सुना। मौके पर श्री यादव ने कहा कि, कोवाड़ में चार माह से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। गांव के लोग जीएम कार्यालय तक पहुंचे आश्वासन मिला लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं मिल सका।