वाराणसी। लंका पुलिस टीम का गुरुवार की आधी रात डाफी टोल प्लाजा के पास बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को देखकर फायर करने लगा तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई की। तीन राउंड फायरिंग के दौरान चेन स्नेचर के पैर पर गोली लगी। पुलिस की गोली लगते ही बदमाश सड़क पर गिर पड़ा, जिसे मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने आसपास घेराबंदी करके दोनों को हिरासत में ले लिया।