नागौर मॆं बाल कल्याण समिति ने सोमवार को जब एक मां को उसका बच्चा सौंपा तो वो खुशी से रो पड़ी। दरअसल यह नवजात बोरावड़ मॆ झाड़ियां में मिला था,DNA रिपोर्ट आने पर बाल कल्याण समिति ने नवजात को उसकी मां को सौंप दिया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि डीडवाना SP ने प्रयास किए तब जाकर DNA रिपोर्ट हुई और मां व बच्चे का मिलन हो पाया।