सुल्तानपुर में जश्न-ए ईद मिलादुन नबी के अवसर पर बुधवार की रात 11 बजे शहर के करौंदिया चुनहा इलाके में पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस निकाला गया। जहां कई स्टेज सजाए गए, जिस पर दर्जनों अंजुमनो ने मोहम्मद साहब की शान में नात पढ़ी। पूरा इलाका झालर व सजावट से जगमगा रहा था। देर रात तक यह कार्यक्रम जारी रहा। जुलूस में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली