ऑपरेशन क्लीन के तहत एमबी एक्ट के अंतर्गत सीज किए गए वाहनों को न्यायालय के आदेश पर नीलाम किया गया जिसमें कुल 13 वाहन शामिल थे 11 बाइक,एक टाटा सुमो एक ई रिक्शा सम्मिलित थे तो वहीं विभिन्न तिथियां में 7 मामलों में जप्त 2150.40 लीटर शराब को न्यायालय के आदेश पर गड्ढा खुदवा कर नष्ट किया गया नायब तहसीलदार सदर वीरेंद्र सिंह वह थाना प्रभारीकी उपस्थिति में कार्य हुआ