सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कचनारिया में सांची गैस एजेंसी की ओर से उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाली हितग्राही महिलाओं को गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। एजेंसी के प्रतिनिधियों ने महिलाओं को सिलेंडर लगाने, चूल्हा जलाने, रेगुलेटर बंद करने की जानकारी दी गई।