अंजड़ पुलिस ने ऑपरेशन हवालात के सफलता हासिल की है। अंजड़ टीआई रेवाराम चौहान से आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस टीम ने NI एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी गोलू पिता हरी वर्मा को गिरफ्तार किया है।जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। वही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में अंजड टीआई द्वारा बनाई टीम द्वारा आरोपी को पकड़ा।