जैदपुर कस्बा में गणेश विसर्जन शोभायात्रा हर्षोल्लास व उत्साह के साथ रविवार करीब 6 बजे निकाली गई। यह शोभायात्रा कस्बा के संगत मंदिर से होकर थाना चौराहा पहुंची। जहाँ समाजसेवी गायत्री जायसवाल ने पुष्पवर्षा करके प्रसाद का वितरण किया। वहीं थाना चौराहा पर शिव विवाह, शिव तांडव, का मंचन किया गया इसके साथ ही भक्ति गानों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।