जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 दूदू पुलिया के समीप शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से अजमेर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। क्रेटा सवार तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही कार की चपेट में आने वाले बाइक सवार की भी मौत हो गई।