जोगिन्दरनगर उपमंडल में बुधवार दोपहर 2 बजे भव्य शोभा यात्रा और पूजा अर्चना के साथ घरों और पंडालों में गणपति विराजमान हो गए हैं। इस दौरान शहर बप्पा मौर्या के जयघोष से गूंज उठा। पंजाब नेशनल बैंक में सजे गणपति पंडाल की पहली शोभायात्रा प्राचीन मंदिर बाबा बालकरूपी परिसर से बड़ी धूमधाम से निकाली। गरोड़ू रेलवे स्टेशन चोक से होते हुए लक्ष्मी बाजार से परिक्रमा करते हुए।