थाना रामपुर मथुरा के लोधौनी के मजरा चांदपुर लोधौनी में बीती रात को अज्ञात चोरों ने रामकिशोर के घर पर धावा बोल दिया। रामकिशोर के घर के अंदर पांच कमरों के तले चोरों ने तोड़ दिए जिसमें रखा 10 से 12000 नगद रुपया हुआ ढाई से 3 लाख के कीमती सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। प्रीत रामकिशोर के द्वारा थाना रामपुर मथुरा में लिखित तहरीर दी गई है ।