जांजगीर-चाम्पा जिले की पामगढ़ की कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश का पुतला दहन किया गया. पामगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रेत चोर- गद्दी छोड़ के भी नारे लगाए गए। दरअसल, पामगढ़ की कांग्रेस विधायक का रेत माफिया से 10 लाख डील के कथित ऑडियो के मामले ने तूल पकड़ लिया है और BJP ने भी कल प्रेस कांफ्रेंस कर जांच की मांग की थी।