नकुड़ के खेड़ा अफगान मे सोमवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया है l ज़ब संदिग्ध चार युवकों को शक होने पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और चोर समझ पिटाई कर डाली है l देखते ही देखते भीड़ जमा हो गयी और तनावपूर्ण माहौल बन गया l सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची युवकों को चौकी लायी l पूछताछ मे युवक चरवाहे निकले l पुलिस ने युवकों को परिजनों को सौंप दिया l