सावरकर बाल विहार के पास बुधवार शाम 4 खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर तेल की थोक की दुकान पर जांच की गई। इस दौरान शंका होने पर कुछ तेल के सैंपल भी जप्त किए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताएं कि सैंपल जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं फेल होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी,उन्होने बताया, जिलेभर मे इसी तरह जांच की ज