गुना सिरसी थाना के निहाल देवी के पास मुख्य रास्ते की नदी बारिश में उफान पर आ गई। 3 सितंबर को वायरल वीडियो में घटना 2 सितंबर शाम 4 से 5 की बताई गई है। निहाल देवी कि नदी के पुल के ऊपर काफी पानी में एक युवक बाइक के साथ पार कर रहा था। तेज धार में बाइक के साथ बह गया। युवक सुरक्षित है बाइक रह गई। थाना प्रभारी मनोज मेहरा ने कहा, कोई रिपोर्ट नही आई। युवक बच गया है।