शास्त्री नगर नाले में आज एक बार फिर चिकनाडी नाले में बादल फटने के कारण नाला अपने साथ कई बड़े-बड़े पेड़ पत्थर और मलवा लेकर आए जिससे दोहलु राम नाले के किनारे पर अपने छोटे से घर में रहते है लेकिन अब परिवार पर आपात की बारिश से बरस रही है और खतरे की रडार पर दोहलु राम का घर हे ऐसे में आज सोमवार को करीब 6 बजे डालूराम ने बताया कि वे गरीब हैं और कहा जाएंगे।