बहराइच के नानपारा के बघौली में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने के अड्डे पर छापा मारा। आबकारी निरीक्षक विमल मोहन वर्मा के नेतृत्व में टीम ने अवैध शराब बनाने के अड्डे को चिह्नित कर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान लगभग 800 किलोग्राम लहन और 150 किलोग्राम गुड़ को नष्ट किया गया। इसके अलावा लगभग 30 लीटर अवैध शराब को कब्जे में लिया गया।