शाहजहांपुर । दुर्गा इनक्लेव कॉलोनी में 26 अगस्त को व्यापारी सचिन ग्रोवर द्वारा परिवार सहित आत्महत्या की घटना के बाद रविवार को कॉलोनीवासियों ने न्याय की मांग को लेकर धरना दिया। धरने में पहुँचे सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि जनपद में ब्याजखोरी और रिश्वतखोरी पर सख्त रोक लगनी चाहिए, जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।