फ़िरोज़ाबाद शहर के थाना उत्तर क्षेत्र के चंद्रप्रभु जैन मंदिर से चोर ने एक सायकिल पर हाथ साफ किया है। बाकायदा चोर ने घटना सें पहले मंदिर के बाहर चप्पल उतरी ऒर भगवान के आगे हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया है। ऒर उसके बाद बच्चे की सायकिल चोरी कर मोके सें नो दो ग्यारह हो जाता है। पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV में कैद हुई है।