डूंगरपुर। गणपति बप्पा मोरिया,अगले बरस तू जल्दी आ के गंगन भेदी उद्घोषों के बीच शनिवार रात 8 बजे को हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्घालुओं की भीड़़ के गंगन भेदी नारों के बीच गणपति प्रतिमाओं का देर शाम को आतिशबाजी के साथ दो नदी, रणसागर, साबेला एव अन्य तालाबों में विसर्जन किया गया। इसके साथ ही दस दिवसीय गणपति उत्सव सम्पन्न हुआ। गणपति विसर्जन को लेकर शनिवार प्