सरिया के घुटियापेसरा गांव में बीते रात को हाथियों के झुंड ने एक औरत को कुचलकर मार डाला ! जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय महिला किरन देवी खेत से धान की निकाई कर के घर की और लौट रही थी ,इस दौरान हाथियों की झुंड ने हमला कर दिया ! जिससे महिला की मौत हो गयी ! जिसके बाद सोमवार सुबह लगभग 7 बजे पोस्टमार्टम के लिए मृतक शरीर को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया !