मल्लीताल के मोहनको क्षेत्र में बुधवार देर रात्रि एक बहुमंजिला घर में भीषण आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।SDRF अग्निशमन,पुलिस व स्थानीय लोग आग को बुझाने में जुटे हुए हैं।यह घटना करीब रात्रि दस बजे हुई।स्थानीय लोगों के मुताबिक घर के अंदर से अचानक धमाका हुआ और धुएं के साथ आग लग गई।पल भर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।