बुधवार शाम लगभग 7 बजे नई सराय थाना क्षेत्र के मोहरी रसीदपुर निवासी एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहरी रसीदपुर निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र जाटव अपने खेत पर गया था। जहां कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई रामसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।