एएसपी ललितपुर कालू सिंह ने शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि नाराहट क्षेत्र निवासी व्यापारी के अपहरण एवं लूट की घटना को,बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम देने का प्रयास किया था। उक्त मामले में पुलिस एवं आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। घायल आरोपी एवं उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।