सहारनपुर में नाबालिग किशोरी, के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपी को पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास से पकड़ा। घटना 15 अगस्त की है। पीड़िता के परिजन ने गांव घोघरेकी निवासी आरिश पुत्र साजिद पर नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।