रविवार को करीब 1 बजे डोलरिया विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने ग्राम में मिसरोद पहुंचकर यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने व्यास गादी की पूजा अर्चना कर। कथा वाचिका साध्वी प्रिया किशोरी के मुखारविंद से सुनाई जा रही कथा का श्रवण किया।