गुरु श्री राम दास जी महाराज का मनाया प्रकाश पर्व बुधवार शाम 7:00 बजे सिख समाज के दारा सिंह ने दी जानकारी गुरु नानक नाम लेवा संगत द्वारा सिख धर्म चौथे गुरु सोढ़ी सुल्तान, विनम्रता के पुंज , श्री अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु राम दास साहिब महाराज का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा,सत्कार और हर्षोल्लास के साथ से मनाया गया। गुरुद्वारे में हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम