शुक्रवार रात 11 बजे के लगभग खंडवा के सराफ गणेश मंडल ने भगवान नरसिंह की जीवंत झांकी प्रस्तुत की। चलती झांकी में पापी हिरण्यकश्यप का वध दिखाया गया, जिसे देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। चारों ओर जयकारों से माहौल गूंज उठा। झांकी ने समाज को संदेश दिया कि अधर्म का अंत और धर्म की विजय तय है।