नवाबपुरा में भील समाज की महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर गंगेश्वर महादेव में अपने बच्चों को शिक्षित बनाने का संकल्प लिया. साथ ही सामाजिक कुरूतियों के बहिष्कार एवं शराबबन्दी जैसे मुद्दों को लेकर प्रण लिया है. समाज की महिलाओ ने पिछले 14 वर्षो से व्रत ले रखे थे जो अनंत चतुर्दशी को पूर्ण हुए. इस अवसर पर समाजजन गंगेश्वर महादेव एकत्रित हुए एवं....... l