रविवार 5 बजे वन परिक्षेत्र अहिरगवां के वन बीट अहिरगवां, थाना करनपठार गाम पंचायत सरई एवं खमरौध के लेन्टाना, गढ़ार में हाथी दिन में विश्राम करते हुए रात होने पर जंगल से निकल कर तरंग गांव में खेत में लगे धान की फसल को खा रहा है। वनविभाग का गस्तीदल हाथी के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क एवं सचेत रहने की अपील की है।