टोंक जिले के समरावता में नरेश मीणा थप्पड़ कांड और आगजनी मामले में पूर्व आईएएस केसी घुमरिया ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।मामले में अब तक की कार्रवाई को लेकर केसी घुमरिया ने मामले में हाईकोर्ट जज से जांच कराने की मांग की है। घुमरिया ने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से जांच नहीं हुई, कोर्ट के सामने तथ्य नहीं आए झूठ का पुलिंदा रख दिया। गलती क