शुक्रवार रात लगभग 8 बजे खुरई के रेलवे प्लेटफार्म न पर सागर से बीना जाने वाली चलती मैमो ट्रेन से उतरते समय युवक प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया जिससे उसका एक पैर पूरी तरह से टूट गया उसे grp के आरक्षक ने खुरई अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल 23 वर्षीय मन्नू अहिरवार मुहासा निवासी बताया जा रहा है.