सिमरी प्रखंड के रामो पट्टी गांव में राजद नेता धनजी तुरहा के पिता हरेराम तुरहा उर्फ बउल तुरहा का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। विधायक शंभूनाथ सिंह यादव मंगलवार की दोपहर 12बजे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। विधायक ने कहा कि स्व. हरेराम तुरहा एक मिलनसार, समाजसेवी एवं धर्मप्रेमी व्यक्ति थे।