अनूपपुर। शिव मारुति युवा संगठन पिछले तीन वर्षों से सेवा कार्यों में सक्रिय है। संगठन ने अब तक 570 गौवंश का उपचार, 250 पौधों का रोपण, 123 यूनिट रक्तदान, 1500 गौ-बेल्ट वितरण और 150 से अधिक कंबल जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए हैं। संगठन का कहना है कि सेवा अभियान आगे भी जारी रहेगा।