प्रदेश के दोसा जिले में तहसीलदार के साथ अधिवक्ताओं द्वारा मारपीट करने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर प्रतापगढ़ में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मुख्य सचिव के नाम सौंपे गए ज्ञापन में दोषियों पर कार्रवाई के साथ अधिकारियों, कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई।