विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देशानुसार सोमवार की शाम 4:00 बजे के बाद तक बतौर मजिस्ट्रेट बरहट अंचलाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार की निगरानी में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा विभिन्न कांडों में जब्त 4761. 575 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब को जमुई पुलिस लाइन में नष्ट किया गया। साथ ही शराब पर जेसीबी चलाकर पूरी तरह शराब की बोतलों को ध्वस्त किया गया।