हमीरपुर जिले की रहने वाली सुषम ठाकुर ने चम्बा पहुंचकर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान हुई आपदा को लेकर आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के दौरान उनका दल डल झील पर ही था। अचानक झील का पानी काफी बढ़ गया और धनछो, सुंदरासी आदि में काफी नुकसान हुआ है। यात्रा के दौरान नशे की बिक्री और सेवन हुआ है और यही आपदा का कारण है।