निरसा NH पर गोवंश हादसे बढ़े, एनएच व जिला और निरसा पुलिस की निष्क्रियता पर बड़ा सवाल ! नेशनल हाईवे पर गोवंश की दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि नेशनल हाईवे आर्थोंरिटी और जिला व स्नानीय प्रशासन की कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नजर नहीं आ रही है। पिछले दिनों न पर कई गोवंशों का शव पड़ा हुआ था आशंका जताई गई की वाहनों से गोवंशों की मौत हुई है