उदयपुर जिले के भटेवर कस्बे में सोमवार शाम 6 बजे एक घर से सर्पमित्र ने 5 फिट लंबा रसैल वाइपर सांप पकड़ कर सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। गांव में झमक लाल लौहार के घर के बाहर गार्डन में सोमवार शाम को एक 5 फिट लंबा रसैल वाइपर सांप घुस गया। इसके कारण घर के सदस्यों में हड़कम्प मच गया। इस पर आस पास के लोगो ने सांप को घर से बाहर निकालने की बहुत कोशिश की।