रविवार को थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अलग-अलग स्थान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के वारंन्टी अभियुक्त करन पुत्र अनिल उर्फ लच्छू निवासी गिहार कालोनी, आबकारी अधिनियम के अभियुक्त मनोज पुत्र विश्वनाथ निवासी अलूपुरा, चेक बाउंस के आरोपी दीप सिंह पुत्र रामदास निवासी ग्राम खिरिया पीपर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की।