हरिद्वार के ऋषिकुल पुल पर मेरठ के यात्री की चलती हुई बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों और बाइक सवार ने भाग कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।