पातेपुर के सिमटवारा पंचायत में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर जमीन को खाली कराया। मंगलवार की शाम चार बजे के करीब सीओ प्रभात कुमार, मजिस्ट्रेट सुरेंद्र पासवान की मौजूदगी में भूमि पर बने मकान को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। सीओ ने बताया कि भूमि खाली करने के लिए पहले नोटिस दिया गया।