अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर सहयोग गार्डन के सामने स्थित मनोरमा गैस गाडाऊन रोड पर पानी व किचड फेलने से रहवासी, ऐवम टकी लेने जाने वाले ग्राहक परेशान हो रहे हैं। जिसके तहत आज रहो वासियों ने अलीराजपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार दोपहर 1:00 बजे जनसुनवाई में कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर को आवेदन सौंपकर समस्या के निराकरण करने की मांग की गई है।